Breaking news:गंजीपुरा स्थित बैग दुकान एवं लेडी कपड़े की दुकान जलकर खाक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गंजीपुरा स्थित मैंने रोड पर आज सुबह लगभग 8:30 बजे एक भीषण आग लग गई, जिससे बैग की दुकान और लेडीज़ कपड़ों की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, 8:30 बजे जैसे ही आग लगी, उसकी लपटें तेजी से फैलने लगीं। दमकल विभाग आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक आग पर काबू पाने में असफल रहा है। आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियाँ पानी डाल चुकी हैं, लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा है कि बुझने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्रीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं, लेकिन स्थिति अब भी नियंत्रण में नहीं है। प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और आग पर काबू पाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इलाके से दूर रहें और आग बुझाने के कार्य में बाधा न डालें। इस हादसे में अब तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानों और उनके अंदर रखे सामान का भारी नुकसान हुआ है

Post a Comment

Previous Post Next Post