Election 2024:नवनीत राणा की ओवैसी को चुनौती कहा जल्दी ही पहुंच रही हूं हैदराबाद

दैनिक संध्या बन्धु। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को तोप बताया था। भाजपा नेता नवनीत राणा ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि 'राम भक्त' हर गली में घूम रहे हैं। राणा ने खुद को सैनिक की बेटी बताते हुए कहा कि ऐसी तोपें उनके घर के बाहर सजावट के लिए रखी जाती हैं।

राणा ने कहा, हम सजावट के लिए तोपें बाहर रखते हैं। ओवैसी कहते हैं कि उन्होंने अपने भाई को संभाल रखा है। यह अच्छा है, नही तो  राम भक्त और मोदी जी के शेर हर गली में घूम रहे हैं। मैं भी जल्द ही पहुंच रही हूं हैदराबाद।

ओवैसी ने कहा था कि उनका छोटा भाई अकबरुद्दीन एक तोप की तरह था, जिसे उन्होंने काफी प्रयासों के बाद नियंत्रित किया है। मैंने छोटे (अकबरुद्दीन) को रोक दिया है। आप नहीं जानते कि छोटे कौन है। आप क्या चाहते हैं? मैं  उसे छोड़ दो ?

आपको बता दें कि नवनीत ने हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करते हुए कहा था कि अगर पुलिस को "15 सेकंड" के लिए ड्यूटी से हटा दिया जाए, तो ओवेसी बंधुओं को पता नहीं चलेगा कि वे कहां से आए और कहां गए। भाजपा नेता एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के 2013 के एक विवादास्पद भाषण का जवाब दे रही थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पुलिस को हटा दिया जाए तो देश में "हिंदू-मुस्लिम अनुपात" को संतुलित करने में उन्हें केवल 15 मिनट लगेंगे।

नवनीत ने कहा था, छोटा भाई कहता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटाओ, फिर हम उन्हें दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं। मैं अकबरुद्दीन को कहना चाहती हूं कि प्यारे छोटे भाई 15 सेकंड पुलिस हटा लो फिर दोनों को पता नहीं लगेगा कि तुम कहां से आया और किधर को गए।

राणा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी से उन्हें 15 सेकंड के बजाय एक घंटा देने के लिए कहा और जोर देकर कहा कि वह भाजपा नेता से डरे हुए नहीं हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी से कह रहा हूं कि आप 15 सेकंड नहीं, बल्कि एक घंटा दीजिए। हम डरने वाले नहीं हैं। हम यह भी देखना चाहते हैं कि आपमें कितनी इंसानियत बची है।

Post a Comment

Previous Post Next Post