दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से दो मासूम बच्चियों की मौत, एक बच्चा घायल


दैनिक सांध्य बन्धु
 
 भिंड जिले के सिमरिया गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें दीवार गिरने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया है। उस समय अल्फिया, निकिता, और 10 वर्षीय रोहित घर के अंदर खेल रहे थे। दीवार गिरने से तीनों बच्चे मलबे के नीचे दब गए। घटना के दौरान वहां भगदड़ मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश की।

ग्रामीणों की तत्परता के बावजूद, अल्फिया और निकिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 10 वर्षीय रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। मासूमों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि दीवार गिरने की वजह क्या थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post