दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मझौली में एक घटना सामने आई है, जिसमें पनागर थाना क्षेत्र के भरदा में रहने वाले दुबे परिवार ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी की शादी 20 वर्षीय युवक से मंदिर में करवा दी। इस घटना के बाद, ग्रामीणों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मझौली थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
महिला बाल विकास अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और घटना के पीछे के सभी पक्षों की जांच की जा रही है।
बाल विवाह के खिलाफ लड़ाई में समाज के सभी स्तरों की भागीदारी आवश्यक है ताकि इस प्रकार की अनैतिक प्रथा को रोका जा सके और बच्चों की सुरक्षा और भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।