दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मझौली थाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एक मामले में शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें 13 वर्षीय बालिका की शादी सिहोरा निवासी 30 वर्षीय युवक के साथ कर दी गई थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना मिलते ही पहले पनागर थाने में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद उन्हें मझौली थाने भेज दिया गया। मझौली थाना हरदा गांव से संबंधित है।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता झरिया ने बताया कि बालिका के पिता का नाम कमलेश दुबे और मां का नाम सीमा दुबे है। पुलिस ने मामले में शामिल व्यक्तियों को थाने तलब किया है।