Election 2024:कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर प्रचार के दौरान हुआ हमला

दैनिक सांध्य बन्धु। राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर में आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्टी ऑफिस के बाहर प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर पहले कुछ लोगों ने स्याही फेंकी और फिर उन्हें चांटा मारा। इस मामले में आम आदमी पार्टी की काउंसिलर छाया शर्मा ने शिकायत की है, और जांच जारी है।

कन्हैया कुमार ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ऐ साहब, गुंडे मत भेजिए, हमने तो आपकी पुलिस देखी है, आपकी जेल देखी है। हमारी रंगों में स्वतंत्रता सेनानियों का ख़ून बह रहा है, हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जब अंग्रेज़ों से नहीं डरे तो अंग्रेज़ के चापलूसों से क्या डरेंगे।"

इस घटना का सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल।

Post a Comment

Previous Post Next Post