दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में आज एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग युवक को बांधकर पाइप से मार रहे हैं। वीडियो में कुछ महिलाओं की भी आवाज सुनाई दे रही है।
दैनिक सांध्य बन्धु के द्वारा तिलवारा थाना प्रभारी से बातचीत की गई तो पता चला कि, यह युवक अमित बर्मन नामक व्यक्ति है, जो रोज़ शराब पीकर लोगों को परेशान करता था। इसके बाद परेशान लोगों ने उसे के साथ मारपीट की।
पुलिस को इस तरह के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने चाहिए, और लोगों को कानून के अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।
वायरल वीडियो देखे