Jabalpur News: दलित युवती की मौत, महिला कांग्रेस ने सी.बी.आई जांच की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश के सागर जिले के ग्राम बरोदिया नोतगिर में एक दलित युवती की मौत की जांच के लिए महिला कांग्रेस ने सीबीआई की मांग की है। इस मामले में महिला कांग्रेस ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन सौंपा। महिला कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में दबंगों द्वारा अंजना से छेड़छाड़ की गई थी, जिसकी रिपोर्ट उसके परिवार ने थाने में की थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

जबलपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा इस मामले में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से एक अंजना की मां भी शामिल हैं, जो कि हत्या के गवाह थीं। अंजना की मौत में पुलिस का हाथ है। यदि सरकार हमारी मांग को नहीं सुनेगी तो हम हाईकोर्ट जाएंगे। महिला कांग्रेस दलित परिवार को न्याय दिलाने की हर संभव प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान इन्दिरा तिवारी,रेखा विनोद जैन,मनीष अवस्थी सहित अन्य महिला कांग्रेस नेत्रियां उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post