Jabalpur news: मॉडल स्कूल को नए स्वरूप में बनाने की कवायद शुरू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज मॉडल स्कूल में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मॉडेलियन, जिला शिक्षा अधिकारी, और विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे। 

बैठक के दौरान मॉडेलियन ने बताया कि एजी ऑफिस के निर्माण के दौरान मॉडल स्कूल के कुछ भाग ध्वस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मॉडल स्कूल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, और उन सभी प्रतिभाओं का इस विद्यालय से विशेष लगाव है। इसलिए, उन्हें पुनः विद्यालय को उसके पूर्व रूप में देखने की इच्छा है। 

कलेक्टर सक्सेना ने बताया कि स्कूल के प्रति उनकी श्रद्धा और गौरव की बात है, और कि स्कूल का पुनर्निर्माण उसके पूर्व रूप या आधुनिक रूप में किया जाएगा। वे भविष्य में स्कूल को आधुनिक रूप में लाने की प्रेरणा दे रहे हैं। 

मॉडेलियन डॉ. जितेंद्र जामदार ने विद्यालय की जमीन को अन्य प्रायोजनों के लिए हस्तांतरित नहीं किया जाने की मांग की। उन्होंने स्कूल की जमीन का सीमांकन करने की भी बात कही। 

बैठक में कई मॉडेलियनों ने कलेक्टर सक्सेना को ज्ञापन सौंपकर अपने सारगर्भित विचार रखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post