Jabalpur News: चलती कार में लगी आग, कार में सवार महिलाएं बाल-बाल बचीं

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन के पास चलती कार में लगी आग,कार में सवार महिलाएं बाल बाल बची- पाटन के पास मनखेड़ी गांव में रात में चलती कर में अचानक आग लग गई कार सवार ड्राइवर सहित कर में बैठी महिलाएं समय पर कार् उतर गई जिसके कारण उनकी जान बच गई। बताया जाता है । कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति के घर कल सुहागलें ने थी मैं उनकी कुछ रिश्तेदार महिलाएं मनकेड़ी गांव से आई हुई थी। को रात में छोड़ने कृष्ण कुमार महिलाओं को छोड़ने  उनके घर मनखेड़ी जा रहे थे तभी गांव में घुसते ही उन्होंने कार से धुआं उठता देखा। इसके बाद वे लोग तुरंत कार से उतर गए और जैसे ही उतरे हैं वैसे ही कार धूं धूं करके जलने लगी । गांव में लाइट न होने के कारण गांव के लोगों ने जैसे ही दूर से कार को देखा तो अपने स्तर पर उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post