दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पूर्व विधायक संजय यादव ने पत्रकारों के साथ एक चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री मोहन यादव मुझे सुरक्षा व्यवस्था दे दें तो मैं एक ही दिन में रेत के अवैध उत्खनन को बंद करवा दूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि नर्मदा तटों से लगातार रेत के अवैध उत्खनन का मामला है। इसके बावजूद, कार्रवाई के आदेश कलेक्टर द्वारा दिए जाते हैं, लेकिन पुलिस और एसडीएम द्वारा किसी संरक्षण माफियाओं को सूचना दी जाती है, जिससे वे पहले ही भाग जाते हैं। प्रशासन निकम्मा हो गया है और सत्ता के संरक्षण में लिप्त माफियाओं का समर्थन किया जा रहा है।
Tags
jabalpur