Jabalpur news: नाबालिग से बोलेरो में गैंगरेप: 14 साल की पीड़ित के दोस्त समेत तीन गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एक 14 वर्षीय नाबालिग से बोलेरो गाड़ी में गैंगरेप के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तिलवारा थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़िता के साथ यह वीभत्स घटना घटी। गिरफ्तार आरोपियों में एक पीड़िता का दोस्त भी शामिल है। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसके दोस्त और अन्य दो आरोपियों ने उसे बोलेरो में ले जाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही तिलवारा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय रोहित, 21 वर्षीय राकेश और 19 वर्षीय मोहन के रूप में हुई है। पीड़िता के बयान और मेडिकल जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।  घटना के दिन पीड़िता अपने दोस्त के साथ मिलने गई थी, जब उसने उसे अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस घटना ने शहर में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। शहर के नागरिक और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी ने एकजुट होकर प्रशासन से त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post