Jabalpur news: आईजी अनिल सिंह कुशवाहा ने जबलपुर जोन पुलिस अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक, जबलपुर आईजी अनिल सिंह कुशवाहा ने आज जबलपुर जोन पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली । इस बैठक में महिला संबंधी अपराधों पर विशेष चर्चा की गई तथा उचित कदम उठाने की बात कही गई है। इसके साथ ही, अपराधियों को पकड़ने और आने वाले महीने में त्योहारों के समय पुलिस व्यवस्थाओं पर विशेष फोकस रखने पर चर्चा की गई।

आईजी अनिल कुशवाहा ने पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि जबलपुर में बढ़ते अपराधों पर कार्रवाई की जा रही है। वह ने भी दावा किया कि किसी भी प्रकार से अपराध को रोकने के लिए पुलिस सख्त से सख्त कदम उठाएगी जाएंगे।

किस्सू तिवारी के पकड़ने के लिए 25 टीमें लगाई गईं है। इस मामले में, आईजी ने बताया कि किस्सू तिवारी के ऊपर 55 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है और 25 टीमें तत्परता से काम कर रही थीं। इनमें अयोध्या, हरिद्वार, और उत्तराखंड सहित धार्मिक स्थलों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

जब पत्रकारों ने दरोगा संजय भलावी के ऊपर शराब पीने के वायरल वीडियो के सम्बंध में सवाल पूछा, तो आईजी ने बताया कि अभी तक किसी भी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, लेकिन संजय भलावी की  हरकत को ध्यान में रखते हुए  मामले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पब और कैफे में ना बालिग लड़के-लड़कियों को बैठाल कर नशा करवाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post