Breking News: ज्वेलर की दुकान पर आयकर विभाग का छापा: 26 करोड़ रुपये नकद बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु। महाराष्ट्र के नासिक स्थित कनाडा कॉर्नर इलाके में सुराणा ज्वैलर्स की दुकान पर आयकर विभाग ने बड़ी छापेमारी की है। इस छापेमारी में विभाग को दुकान से करीब 26 करोड़ रुपये नकद मिले हैं, जिन्हें गिनने में 14 घंटे का समय लगा। 

आयकर विभाग ने जब्त किए गए 500 रुपये के नोटों की गड्डियों की इतनी बड़ी मात्रा पाई कि उससे पूरी दीवार बन गई। इन नकद राशि को फर्नीचर के अंदर छुपाकर रखा गया था। छापेमारी की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नोटों की गड्डियों से एक पूरी दीवार बन गई है।

छापेमारी का विवरण

छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने दुकान के विभिन्न हिस्सों की गहन जांच की और फर्नीचर के अंदर छुपाए गए करोड़ों रुपये बरामद किए। अधिकारियों को यह जानकारी मिली थी कि सुराणा ज्वैलर्स टैक्स चोरी कर रहे हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। 

नकदी की गिनती में लगा समय

जब्त किए गए 26 करोड़ रुपये की नकदी को गिनने में आयकर विभाग के अधिकारियों को 14 घंटे का वक्त लगा। नोटों की गड्डियों की विशाल मात्रा ने विभाग के अधिकारियों को भी चौंका दिया। 

आगे की कार्रवाई

आयकर विभाग अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह नकदी कहां से आई और इसे छुपाने का क्या मकसद था। सुराणा ज्वैलर्स के मालिक और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post