Jabalpur news: दरोगा साहब का नशा गाड़ियों पर उतरा ; देखे वीडियो


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। तिलहरी के एक सोसायटी में एक दरोगा साहब ने पार्किंग को लेकर इतने नाराज होकर अपनी बेहोशी में बहुत सारी वाहनों के कांच तोड़ दिए। उन्होंने लोगों को गालियां देते हुए खुले धमकियां दी कि जो बन पड़े कर ले। जब दरोगा साहब लोगों के साथ मारपीट करने लगे, तो लोगों ने तुरंत पुलिस को बुलाया।

इस मामले में रहने वाले राजशेखर उपाध्याय और मोहन सिंह राजपूत ने बताया कि दरोगा साहब का नाम संजय भलावी है। उन्होंने इसे पहले जबलपुर में देखा था, लेकिन अब यहां ट्रांसफर हो गया है। संजय भलावी एक मकान में रहते हैं। उनके द्वारा कल रात शराब पीकर हंगामा किया गया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

पुलिस ने संजय भलावी को बहुत देर तक फिर समझाने की कोशिश की, फिर भी वे हंगामा करते रहे। अंत में पुलिस ने उन्हें समझाया और वे अपने मकान में चले गए। सोसायटी के लोगों का कहना है कि उनके द्वारा कांच तोड़े गए हैं, जिसपर गौरचौकी में एफ.आई.आर  दर्ज कराई गई है।

वायरल वीडियो :


प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले में उचित कार्रवाई करेगा:-सौरभ नाटी शर्मा

जबलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा, "एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति का इस तरह का व्यवहार निंदनीय है। यह घटना दर्शाती है कि कानून के रक्षक ही जब कानून तोड़ते हैं, तो आम जनता का भरोसा कैसे कायम रहेगा। हम इस मामले की गंभीरता से जांच की मांग करते हैं और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद करते हैं। कांग्रेस पार्टी ऐसे असामाजिक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार की कड़ी निंदा करती है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।" इस घटना ने तिलहरी की सोसायटी में डर और आक्रोश का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले में उचित कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


Post a Comment

Previous Post Next Post