दैनिक संध्या बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन थाना अंतर्गत छुई खदान के नजदीक तालाब में मानसिक रूप से विक्षप्त एक युवक का शव तलाव में मिला। जसकी सूचना क्षेत्रीय लोगों द्वारा सिविल लाइन थाने में दी गई, पूछताछ में पता चला है युवक का नाम रंजीत कोल है। रंजीत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वह मानसिक रूप से बीमार है जिसके कारण वह क्षेत्र में भटकता रहता था। पुलिस द्वारा मामला कायम कर कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल पहुंचा दिया गया है।