दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज मालवी चौक से लेकर तोलाराम चौक से तीन पत्ती तक के सड़क के किनारे फुटपाथ लगने वाले जाम को देखते हुए यातायात डीएसपी संतोष शुक्ला के नेतृत्व में की गई कार्रवाई। ठेले को अलग कराया गया, जिससे सड़क चौड़ी दिखने लगी और जाम से मुक्ति मिलते नजर आ रही है। डीएसपी संतोष शुक्ला ने बताया कि मालवीय चौक के व्यापारियों एवं कुछ संस्थाओं द्वारा लगातार शिकायतें दी जा रही थी और समाचार पत्रों में भी ठेले वालों के कारण लगने जम के बारे में खबरें छप रही थी। आज हमने कार्रवाई करते हुआ सभी ठेके वालों को हटवा दिया है। अगर फिर भी यह नहीं मानते हैं तो चालानी कार्रवाई यातायात पुलिस द्वारा की जाएगी।
Tags
jabalpur