Jabalpur News: संस्कारधानी में चरमराई कानून व्यवस्था, कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की लगाम पुलिस के हाथों से निकलती जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ ही दिनों में हर दिन हत्या, लूटपाट, चोरी आदि की घटनाएं घट रही हैं। यह अवस्था लोगों को डराने के लिए काफी हैरानीजनक है।

अभी हाल ही में, रांझी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक दंपत्ति, दिव्यांग और किराना व्यापारी पर हमला किया। इसके अलावा, उजारपुरवा में आउटसोर्स बिजली कर्मियों पर भी हमला हुआ। गोरखपुर में लूटपाट और मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं।

कांग्रेस नेताओं ने इन घटनाओं को निंदा करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि वे अपराधियों को नियंत्रित करने में असफल रहे हैं।

इस परिस्थिति को देखते हुए विधायक लखन घनघोरिया,कदीर सोनी,दिनेश यादव,सौरभ शर्मा,अतुल बाजपेयी, निलेश जैन,मनीष चांसोरिया,अयोध्या तिवारी,अमरीश मिश्र ,शिशांत सिंह ठाकुर ने आचार संहिता समाप्त होने के बाद आंदोलन करने का फैसला किया है। साथ ही मुख्यमंत्री के नगर प्रवास के दौरान उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

इस चिंताजनक स्थिति में, सामान्य नागरिकों को लोकतंत्रिक संविधान की सुरक्षा और सुरक्षा के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए सरकारी अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post