दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर । उम्र के इस पड़ाव में अपनी जिम्मेवारियां और शौक पूर्ण कर चुके लोगों के लिए, जब परिवार साथ नहीं होता, वृद्ध आश्रम का सहारा उनके जीवन में विशेष मायने रखता है। इन वृद्धजनों को उन खुशियों के पलों का इंतजार रहता है, जब कोई अपने विशेष या मांगलिक अवसर उनके साथ मिलकर सेलिब्रेट करता है।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री सौरभ बड़ेरिया ने इस वर्ष भी अपना जन्मदिन जबलपुर के वृद्ध आश्रम में निवासरत वृद्धजनों के साथ मनाया। पिछले दो वर्षों से, वे अपना जन्मदिन इन वृद्धजनों के साथ मनाते आ रहे हैं, जो उनके लिए और वृद्धजनों के लिए एक विशेष अवसर बन जाता है। इस अवसर पर श्री बड़ेरिया का पूरा परिवार भी उपस्थित रहा और उन्होंने वृद्धजनों के साथ खुशी के इस पल को भलीभांति सेलिब्रेट किया।
कुछ वर्ष पूर्व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि समस्त सदस्य अपने-अपने विशेष कार्यक्रम वृद्धजनों के बीच मनाएं। इस निर्णय का उद्देश्य था कि वृद्धजनों को समाज की मुख्य धारा से जुड़े रहने का अहसास हो और वृद्धाश्रम के संचालन में संभ्रांत नागरिकों के योगदान को प्रोत्साहन मिले। इसको अमल में लाते हुए, श्री बड़ेरिया लगातार दो वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
इस अवसर पर उनके साथ उनकी सोनिया बड़ेरिया, राजीव बड़ेरिया,अनिता बड़ेरिया,आशा बड़ेरिया, और शंभूदयाल बड़ेरिया भी उपस्थित थे। इसके साथ ही, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आशीष दीक्षित, प्रदेश प्रबंध के सदस्य डॉ सुनील मिश्रा, कार्यकारिणी के सदस्य बलदीप मैनी, डॉ राजेश मिश्रा, नीरज वर्मा, डॉ अभिषेक दुबे, सुनील गर्ग, डॉ आकांक्षा शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ राजीव खत्री, डॉ पी मोहन, डॉ नितेश दुबे, प्रो. पूर्णानंद दुबे, प्रो. अमित अग्रवाल, प्रो. सौरभ शर्मा, प्रो. विशाल परांजपे, प्रो. प्रतीक मिश्रा, प्रो. सुनील पटेल, प्रो. मनीष तिवारी, डॉ आशिष तिवारी, प्रो. अनिल दुबे, डॉ कैलाश राय, प्रो. हरप्रीत मकान, प्रो. अनिल पटेल, प्रो. नितेश शुक्ला, प्रो. अमित जॉय, प्रो. वैभव हुका, प्रो. अमित शर्मा, प्रो. जोएब हसन, प्रो. सपन कुमार मोर्य समस्त टीचिंग फैकल्टी के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी।
इस तरह के आयोजन वृद्धजनों के जीवन में खुशियों के पल लाते हैं और समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हैं।
कार्यक्रम में ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ राजीव खत्री, डॉ पी मोहन, डॉ नितेश दुबे, प्रो. पूर्णानंद दुबे, प्रो. अमित अग्रवाल, प्रो. सौरभ शर्मा, प्रो. विशाल परांजपे, प्रो. प्रतीक मिश्रा, प्रो. सुनील पटेल, प्रो. मनीष तिवारी, डॉ आशिष तिवारी, प्रो. अनिल दुबे, डॉ कैलाश राय, प्रो. हरप्रीत मकान, प्रो. अनिल पटेल, प्रो. नितेश शुक्ला, प्रो. अमित जॉय, प्रो. वैभव हुका, प्रो. अमित शर्मा, प्रो. जोएब हसन, प्रो. सपन कुमार मोर्य समस्त टीचिंग फैकल्टी के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी।
इस तरह के आयोजन वृद्धजनों के जीवन में खुशियों के पल लाते हैं और समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हैं।
Tags
jabalpur