दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पूरे मध्य प्रदेश में चर्चित जबलपुर हत्याकांड की नाबालिग आरोपी प्रेमिका को उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता और भाई की हत्या कर दी थी। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के अनुसार लड़की को हरिद्वार जिला अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया- पूरे मध्य प्रदेश में जबलपुर के हत्याकांड की चर्चा हुई थी। जिसमें नाबालिक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता एवं भाई की हत्या कर लाश के टुकड़े कर फ्रीज में रखा दिया था और दोनों 78 दिनों से फरार थे। अलग-अलग राज्यों में घूमते हुए यह अपने प्रेमी के साथ उत्तराखंड हरिद्वार पहुंची थी । जबलपुर पुलिस के द्वारा बांटे गए पोस्टर के आधार पर जब हरिद्वार पुलिस ने इनको घेरा तो लड़का चकमा देकर फरार हो गया लेकिन लड़की पुलिस के हाथ लग गई। इसके बाद हरिद्वार पुलिस द्वारा जबलपुर पुलिस से संपर्क कर सूचना दी गई। जबलपुर पुलिस दल तुरंत हरिद्वार के लिए रवाना हो गया है, जिसके कल सुबह तक जबलपुर पहुंचने की संभावना है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल का बयान