Jabalpur News: NKS कंपनी ने ठेके के ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर को नहीं दिया पेमेंट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज कलेक्ट्रेट परिसर में करीब 50 ड्राइवर कंडक्टर एवं हेल्पर जबलपुर में ठेके पर रिंग का निर्माण कर रही, NKS कंपनी की शिकायत करने पहुंचे थे। इन सभी ने बताया कि वे शहडोल,सतना एवं बिहार के रहने वाले हैं। यहां NKS कंपनी जिसको जबलपुर की रिंग रोड बनाने का ठेका मिला है वह उसे कंपनी में ड्राइवर कंडक्टर और हेल्पर हैं। ठेकेदार द्वारा उनको दो माह से तन्खा नहीं दी जा रही है। कल रात को जब उनके साथ का एक लड़का रवि नामक मैनेजर से तन्खा की बात करने पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की गई। एवं सुबह सभी को पहाड़ी पर ले जाकर धमकी दी गई कि अगर पगार की बात करी तो यहां से फेक कर दफना दिया जाएगा। उसके बाद इन लोगों से जबरदस्ती रेजिग्नेशन लेटर लिखवाया गए, और धक्के देकर जहां यह लोग टेंट में शिविर के रूप में रहते हैं वहां से इनको भगा दिया गया। इसके बाद सभी आज जबलपुर कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post