दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला प्रशासन की टीम ने फायर सेफ्टी के मानकों का पालन न करने के कारण पचौरी पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। कलेक्टर की टीम द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नियमों के पालन की मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई है। मंगलवार को एसडीएम शिवाली सिंह के नेतृत्व वाली जांच टीम ने कृषि उपज मंडी के सामने स्थित पचौरी पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया।
जांच और कार्रवाई:
एसडीएम शिवाली सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को नगर निगम अग्निशामक दल द्वारा पचौरी पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंप के संचालक को सात दिन के भीतर फायर सेफ्टी के उपाय सही करवाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, संचालक द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, जिसके परिणामस्वरूप एसडीएम शिवाली सिंह ने पेट्रोल पंप को सील करने का निर्णय लिया।
नियमों का पालन:
जिला प्रशासन की टीम लगातार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी के नियमों का पालन सुनिश्चित कर रही है। यह कार्रवाई इसी मुहिम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा मानकों का पालन कराना है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
फायर सेफ्टी के मानकों का पालन न करने पर पचौरी पेट्रोल पंप को सील किया गया है। यह कार्रवाई प्रशासन की सुरक्षा नियमों के प्रति गंभीरता और उनकी पालना सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।