दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल अस्पताल में डीन कार्यालय के पास शाम के समय अचानक हड़कंप मच गया जब 108 एंबुलेंस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर के लीक होने के कारण आग लगी।
हालांकि नगर निगम फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस घटना ने अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मेडिकल परिसर में आज ही आग से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई थी। बावजूद इसके, एंबुलेंस में आग लगने के बाद मेडिकल के कर्मचारी आग को बुझाने में नाकाम साबित हुए।
इस घटना के बाद मेडिकल परिसर में चर्चा का विषय बन गया है कि जब एंबुलेंस की आग को कर्मचारी नहीं बुझा पाए तो मॉक ड्रिल का क्या फायदा था। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
Tags
jabalpur