Breking News: 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार

 

दैनिक सांध्य बन्धु। बालाघाट तहसील कार्यालय में जमीन की फौती और नामांतरण के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम जबलपुर ने पटवारी शैलेंद्र हरीनखेड़े (38) को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बुधवार को शिकायतकर्ता अभय मेश्राम की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, जबलपुर निवासी अभय मेश्राम (24) की गायखुरी, बालाघाट में करीब 5 एकड़ जमीन है। अभय के माता-पिता का निधन हो चुका है और उसने उक्त जमीन का फौती नामांतरण करवाने के लिए पटवारी शैलेंद्र हरीनखेड़े से संपर्क किया था। इस कार्य के लिए पटवारी ने दो किस्तों में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। परेशान होकर अभय ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत की जांच के बाद, लोकायुक्त टीम ने बुधवार को बालाघाट तहसील कार्यालय में योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। जैसे ही पटवारी ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत ली और अपनी जेब में रखी, टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। पटवारी के दाहिनी जेब से रिश्वत की राशि बरामद की गई।

लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि अभय मेश्राम ने 13 जुलाई को लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच के बाद, पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। पटवारी जमीन की फौती और नामांतरण के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। मामले में पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post