Jabalpur News: सिक्योरिटी गार्ड के नाम पर 15 लाख का भुगतान आरटीओ में

दैनीक सांध्य बन्धु जबलपुर। आरटीओ में अभी तक तो भ्रष्टाचार के कई किस्से आम थे लेकिन सिक्योरिटी गार्ड के नाम पर 15 लख रुपए सैलरी के रूप में वितरण कर दिए गए और सिक्योरिटी गार्ड एक भी नहीं है। पिछले 2 साल पहले 6 सिक्योरिटी गार्ड्स की नियुक्ति की गई थी। यह सिक्योरिटी गार्ड 10 15 दिन तक दो बाकायदा ड्रेस में नजर आए लेकिन उसके बाद यह नदारत हो गए, लेकिन इनकी सैलरी पिछले 2 साल से बाकायदा ऑन रिकॉर्ड निकल जा रही है। जानकारी अनुसार यह सिक्योरिटी गार्ड में कुछ तो दलाली का काम करते हैं जो ऑडियो में घूमते हुए नजर आ जाते हैं और इनमें से एक सिक्योरिटी गार्ड की तो बाकायदा आरटीओ के सामने ऑनलाइन की शॉप भी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post