दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अवैध मादक पदार्थ के साथ व्यक्ति गिरफ्तार थाना प्रभारी सिविल लाइन धीरज राज ने बताया कि दिनांक 20-05-24 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नवयुग कॉलेज के सामने पान का ठेला लगाने वाला अमित कुमार जैन अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना के अनुसार, अमित कुमार जैन आसमानी रंग की टीशर्ट और नीले रंग का छींट वाला लोअर पहने हुए ठेले के पास एक सफेद थैले में गांजा रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था।
सूचना मिलते ही पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए योजनाबद्ध तरीके से नवयुग कॉलेज के सामने पान के ठेले पर दबिश दी। मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार, मौके पर खड़े व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम अमित कुमार जैन (42 वर्ष) निवासी कृष्णा कॉलोनी गोहलपुर बताया। पुलिस ने उसे सूचना से अवगत कराते हुए उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान, सफेद कपड़े के थैले के अंदर 520 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा को जब्त करते हुए अमित कुमार जैन के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।