दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने जबलपुर के गल्ला मंडी निवाड़ गंज के पास अवैध सट्टा के अड्डे पर दबिश देकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गल्ला मंडी निवाड़ गंज के पास अवैध सट्टा चल रहा है। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि जबलपुर का कुख्यात सट्टा किंग अपने साथियों के साथ सट्टा खेल रहा था।
अंशुल त्रिवेदी, दिनेश शर्मा, छोटू नामदेव, अनिल यादव, लालू साहू, राममिलन पटेल, और मोहम्मद सोहेल अंसारी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास सट्टा पट्टी, सट्टा बुक, और 13,790 रुपये नगद बरामद हुए।आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट और 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है और कुख्यात सट्टा किंग नरेश ठाकुर की तलाश जारी है।