दैनिक सांध्य बन्धु। इंदौर में हाल ही में हुई हत्या की कोशिश के मामले में अब अक्षय बम के छिपने के मामले में भी राजनीतिक उथल-पुथल मची है। एक कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर अपने एक्स पोस्ट में बम के छिपने की बात कही है, जिसे लेकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर की गिरफ्तारी की मांग की है। अन्यत्र, कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी नेताओं पर बम की फरारी पर संरक्षण देने का आरोप भी उठाया है।
इस मामले में इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज के राऊ कैम्पस में बम के छिपने की बात सामने आई है। प्रिंसिपल के गिरफ्तारी की मांग के साथ ही कॉलेज के CCTV कैमरे भी जब्त करने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त, बीजेपी नेता मेंदोला और कैलाश विजयवर्गीय के बंगले की भी सर्चिंग की मांग की गई है।