प्रशांत किशोर का बयान: लोकसभा चुनाव 2024 में सरकार के खिलाफ, विपक्ष को बताया मजबूत

दैनिक सांध्य बन्धु राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरकार के खिलाफ हो रहे विपक्ष को बताया मजबूत । उनके अनुसार, मोदी ब्रांड को हराना और उन्हें चुनौती देना संभव है, क्योंकि लोग उन्हें चुनौती दे रहे हैं।

किशोर ने बताया कि विपक्षी दल कमजोर हो सकते हैं, लेकिन सरकार के खिलाफ विरोध कभी कमजोर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि देश में अधिकांश लोग निरंतर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते सरकार के खिलाफ विरोध निरंतर बढ़ रहा है।

किशोर ने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि भाजपा को वोट देने वाले लोगों की संख्या में भी कमी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर के मुद्दे में भी भाजपा को ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा है।

किशोर ने 2014 और 2019 के चुनावों की तुलना करते हुए कहा कि ब्रांड मोदी की ताकत 2024 में कम हो रही है, और लोगों को लग रहा है कि विकल्प भी मौजूद हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के सामने ग्रामीण संकट एक बड़ा मुद्दा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post