दैनिक सांध्य बन्धु। गोटेगांव में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने एक टिम्बर मर्चेंट के व्यापारी की शिकायत पर कार्रवाई की और रेंजर और डिप्टी रेंजर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, टिम्बर मर्चेंट व्यापारी योगेंद्र पटेल ने लिखित शिकायत की कि उसने गोटेगांव सगड़ा गांव में खेत से लकड़ी काटने की अनुमति वन विभाग से ली थी।
जब उसने हाईवे से लकड़ी काटकर ट्रक में लादने का काम शुरू किया, तो रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने उन्हें हाईवे पर रोका। वहां उन्होंने 50 हजार रुपए की मांग की और कहा कि छोड़ने के लिए धन दें और कम धारा में मामला दर्ज कर दें। जब उन्हें मानने से इनकार किया गया, तो उन्होंने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Tags
madhya pradesh