Jabalpur News: शहर में डिफॉगर मशीन द्वारा गर्मी से राहत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बढ़ती गर्मी की चपेट में लोगों को संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। शहर में तापमान सातवें आसमान पर है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इस मुश्किल समय में नगर निगम ने उपाय निकाला है और डिफॉगर मशीन को चौराहों पर लगाकर लोगों को राहत पहुंचा जा रही  है।

डिफॉगर मशीन सामान्यतः वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उपयोग होती है, लेकिन इस गर्मी में इसका उपयोग लोगों को काफी पसंद आ रहा है। डिफॉगर मशीन से निकलने वाली पानी की फुहार राहगीरों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल रही है।

नगर निगम के कर्मचारी इस मशीन को एक चौराहे से दूसरे चौराहे ले जाकर लोगों को इसका लाभ पहुंचा रहे हैं। जब डिफॉगर मशीन चालू होती है, तो राहगीर इसकी ठंडी फुहारों का भरपूर आनंद ले रहे हैं। इस उपाय से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है और उनका दिन कुछ हद तक सहज बन रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post