दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आज एक चौंका देने वाली घटना में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान भाग सिंह ने अपनी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बच्चे की जान बचा ली।घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है जब एक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी और यात्री उतरने-चढ़ने में व्यस्त थे। इसी दौरान, एक 7 वर्षीय बच्चा गलती से ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच की खाई में गिर गया। वहां मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और बच्चे की जान पर बन आई।
आरपीएफ जवान भाग सिंह, जो प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर थे, ने तत्काल स्थिति को भांपते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना तुरंत बच्चे की ओर दौड़े। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। इस साहसिक कार्रवाई के बाद प्लेटफार्म पर उपस्थित लोगों ने राहत की सांस ली और जवान की बहादुरी की सराहना की। बच्चे के माता-पिता ने भाग सिंह का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी त्वरित कार्रवाई ने उनके बच्चे की जान बचा ली।
Tags
jabalpur