Jabalpur News: नाविकों ने पर्यटकों के साथ की मारपीट, नर्मदा में डुबोने का प्रयास

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट के पंचवटी घाट पर नौका विहार के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां नाविकों ने पर्यटकों के साथ मारपीट की और उन्हें नर्मदा नदी में डुबोने का प्रयास किया। यह घटना उस समय हुई जब लक्ष्मण पटेल और कुछ लोग भंडारा कर रहे थे और घाट पर नहा रहे थे। 

घटना के बारे में बताया गया है कि कटंगी साज पानी गांव से आए युवक, जो नर्मदा स्नान के लिए पहुंचे थे, नाविकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद ने जल्दी ही उग्र रूप ले लिया और नाविकों ने पर्यटकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित युवकों के अनुसार, नाव का ठेका लेने वालों के अलावा स्थानीय नाविक भी इस मारपीट में शामिल थे। 

भेड़ाघाट थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने मामले की जांच करने का भरोसा दिया है। युवकों का कहना है कि नाविक उन्हें नर्मदा में डुबोने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बीच बचाव के दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इस घटना के बाद पीड़ितों ने भेड़ाघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें नाविक सुभाष भूमिया पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294, 324, 323, 506, और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post