दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्कूल संचालक और बुक सेलर्स दो दिन की पुलिस रिमांड पर जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि कल 11 थानों में शिक्षा मंडल के अधिकारियों और प्राचार्यों के साथ बुक सेलर्स के खिलाफ मामला दर्ज होने पर 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एक आरोपी को कल रात डिंडोरी से गिरफ्तार किया गया था, सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस द्वारा और पूछताछ और साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए चार दिन की पुलिस रिमांड कोर्ट से मांगी गई थी। कोर्ट ने आज 3 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूछताछ के दौरान जितने भी साक्ष्य और मिलेंगे उसके आधार पर और कार्यवाही की जाएगी। अभी पुलिस को 22 में से 18 आरोपियों की रिमांड मिली है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह बयान