Jabalpur news: आंधी तूफान में गिरे पेड़ों को हटाने के दौरान सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कल रात, गड़ासरई में आंधी तूफान के कारण नेशनल हाईवे पर कई पेड़ गिर गए थे। इस हादसे में गड़ासरई थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह और उनके साथी वायरलेस टीम को पेड़ों को हटाने के काम में लगाया गया था। तभी एक पेड़ की डगाल उनके सिर पर गिर गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें तुरंत निकटवर्ती प्राथमिक उपचार केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान कल रात ही संतोष सिंह की मौत हो गई।

उनके शरीर को मंडला पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां पुलिस अधिकारियों ने उनको पुष्पांजलि अर्पित करते हुए तिरंगे में लपेटकर उनके गृह जिला अनूपपुर भेज दिया। अनूपपुर में भी उन्हें गॉड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post