Jabalpur News: कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने सिहोरा में किए गए दुकानों के निरीक्षण, एक्सपायरी डेट की सामग्री जप्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर द्वारा गठित करीब आधा दर्जन विभागों की टीम ने शुक्रवार शाम को सिहोरा में किराना दुकान, शराब दुकान, मिष्ठान भंडार, और मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने ओम ट्रेडर्स की जांच के दौरान एक्सपायरी डेट की बिस्कुट और नमकीन को जब्त किया। पंचनामा बनाकर इसे नष्ट किया गया। चाट ठेले में बदबू मार रहे चार्ट को भी नष्ट किया गया।

साथ ही, दुकानदारों को सह निर्देश दिए गए कि वे किसी भी स्थिति में एक्सपायरी डेट की सामग्री का विक्रय न करें।टीम के द्वारा निरीक्षित दुकानों में से कई दुकानदारों में हड़कंप मचा। वे अपनी दुकानें बंद कर गायब हो गए। साथ में, एसडीएम रूपेश सिंघई के साथ तहसीलदार शशांक दुबे, एसडीओपी पारुल शर्मा, सिहोरा थाना प्रभारी विपिन सिंह, सीएमओ जय श्री चौहान, और अन्य विभागों के अधिकारियों ने कई दुकानों की जांच की। ओम ट्रेडर्स में जांच के दौरान दुकान में रखी एक्सपायरी डेट की बिस्किट और नमकीन जब्त की गई। यह सामग्री मौके पर नष्ट कर दी गई।

टीम ने दवा और लाइसेंस की जांच की और दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानों को साफ-सफाई रखें और कचरा को व्यवस्थित करें। मिष्ठान भंडारों का भी निरीक्षण किया गया और दुकानदारों को साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए गए।

सिहोरा एसडीएम रूपेश सिंघई ने कहा, "हमने विभिन्न दुकानों की जांच की और अवैध सामग्री का पता लगाया। दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एक्सपायरी डेट की सामग्री तत्काल अलग करें और उसके विक्रय न करें। हर शुक्रवार को दुकानों की जांच और निरीक्षण किया जाएगा।"

Post a Comment

Previous Post Next Post