सूने मकान में ताला तोडकर चोरी

दैनिक संधुया बन्धु जबलपुर।
थाना रांझी में आज दिनाकं 10-5-24 दोपहर में विरेश कुमार उपाध्याय उम्र 30 वर्ष निवासी सुभाषनगर झंडा चैक नई बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम करोंदी तहसील अमरपाटन जिला मैहर में उसकी कृषि भूमि है जिसमें खेती करता है दिनाकं 10-4-24 को अपनी खेती कटवाने परिवार सहित गांव करौन्दी गया था घर पर कोई नहीं था दिनाकं 9-5-24 की दोपहर लगभग 3-30 बजे अपने घर सुभाष नगर झण्डा चैक नई बस्ती रांझी आया देखा कि चैनल गेट का ताला लगा हुआ था ताला खोलकर अंदर गया था दरवाजे का ताला टूटा था अंदर देखा कमरेां के ताले टूटे हुये थे आलमारी चेक किया जिसमें रखे सोने की 3 अंगूठी, कान की कनछड़ी, मंगलसूत्र, एक लाकेट, गले की कंठी, चांदी की पायल, तीन सिलेण्डर एवं नगद 5 हजार रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post