दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कल दिनांक 18 मई 2024 रात के समय एक अज्ञात चोर ने ग्राम खम्हरिया के नायरा पेट्रोल पम्प के पास स्थित भारत पटैल के घर के पास खेत में स्थित एक खेतीकर्ता, नंद कुमार पटैल की गेहूँ से भरी ट्राली चोरी कर ली। नंद कुमार पटैल ने रिपोर्ट की है कि 17 मई 2024 की रात लगभग 8:30 बजे, वह गेहूं से भरी ट्राली को छोड़कर घर लौट आया था, और सुबह लगभग 5:30 बजे खेत में दवाई डालने के लिए वापस गया तो उसने देखा कि उसकी ट्राली चोरी हो गई है। चोरी के दौरान, एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रेक्टर (जिसका क्रमांक एमपी 20 एबी 4412 है) भी दिखाई दिया और उसके साथ एक अज्ञात व्यक्ति देखा गया। पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध पंजीकृत जांच शुरू की गई है।