Jabalpur news: लोकसभा चुनाव मतगणना के कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए नियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण आज सोमवार से मॉडल स्कूल में प्रारंभ हो गया है। पहले दिन ईव्हीएम के मतों की गणना के लिए नियुक्त कर्मियों को तीन पालियों में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रत्येक पाली में 220 गणना कर्मी शामिल हुए। 

प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 20-20 के समूहों में अलग-अलग कक्षों में दिया गया। इस दौरान, गणना कर्मियों को मतों की गणना के हर पहलू की जानकारी दी गई तथा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतगणना की प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही, उन्हें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया और ईव्हीएम के मतों की गणना की हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गई।

नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं उपसंचालक कृषि रवि आम्रवंशी के अनुसार, गणना कर्मियों के प्रशिक्षण के क्रम में मंगलवार, 28 मई को मॉडल स्कूल में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक डाक मत पत्रों एवं व्हीव्हीपेट की पर्चियों की गिनती के लिए गणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सत्र में 100 गणना कर्मी शामिल होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post