दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में, क्राइम ब्रांच और ओमती पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चार चोरी की गई दुपहिया वाहनों को बरामद किया है, जिनकी कुल कीमत 2 लाख रुपये है।पुलिस के अनुसार, ओमती चौक पर मोटरसाइकिल सवार दो लड़के पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने पर एक ने अपना नाम सूर्यांश पांडे (18 वर्ष) निवासी ईरीगेशन, शीतला चौक, मंडला बताया और दूसरे ने अपना नाम और उम्र 17 वर्ष बताई। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल के कागजात उनके पास नहीं हैं।
पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मोटरसाइकिल मंडला बीजाडांडी से चोरी की है। इसके अलावा, उन्होंने एक मोटरसाइकिल विक्टोरिया, एक बेलबाग और एक मालगोदाम से चोरी करने की बात कबूली। ये मोटरसाइकिलें मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 6 के पार्किंग स्टैंड में रखी गई थीं।
पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। बरामद की गई चार दुपहिया वाहनों की कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।