दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। निर्मम दोहरे हत्याकांड के बाद भी आरोपी मुकुल और नाबालिक प्रेमिका दौड़ रहे हैं। दुर्दशा इस बात का प्रमाण है कि नेपाल समेत पूरे देश में उनके पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन उन्हें अब भी पुलिस से बचने में सफलता मिल रही है।
मामले के पश्चात, पुलिस को मुकुल और उसकी नाबालिक प्रेमिका के बारे में कई सीसीटीवी फुटेज मिला है, जहां यह जोड़ा बिना किसी डर के अलग-अलग जगह घूम रहा है। वे लोकेशन को बदलते हुए इन दिनों गोवा, मथुरा, और नेपाल जैसे जगहों पर नजर आ रहे हैं।
जबलपुर पुलिस के अधीक्षक अपराध समर वर्मा ने बताया कि पिछली बार जब मुकुल फरार हुआ था, तो उसे तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन अब वह क्राइम सीरियलों से पैतरे सीखकर पुलिस से बचने का दिखा रहा है। इसके बावजूद, वर्मा ने विश्वास दिलाया कि पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करेगी।