Jabalpur news: सीवर लाइन बनाने के दौरान फटा पानी का पाइप: हजारों गैलन पानी बहा, घरों में घुसा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
 इस भीषण गर्मी के दौरान जब लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, तब जबलपुर नगर निगम की लापरवाही के चलते मदर टेरेसा नगर में हजारों गैलन पानी सड़क पर बह गया। सीवर लाइन का काम कर रहे कर्मचारियों ने मंगलवार की शाम को जेसीबी से जमीन खोदते समय पानी की पाइप लाइन फोड़ दी, जिससे पानी का बहाव सड़क पर हो गया और कई घरों में पानी भर गया।


घटनास्थल और प्रभाव: 

मदर टेरेसा नगर में पाइप लाइन फटने से घरों में पानी घुस गया और खाने-पीने का सामान खराब हो गया। स्थानीय निवासियों ने सामान को घर के अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षित रखा। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर पाइप लाइन ठीक करने में जुट गई। पाइप लाइन फटने से मदर टेरेसा नगर की पानी की टंकी खाली हो गई, जिससे मंगलवार शाम को लोगों को पानी नहीं मिल पाया।

घटना का विवरण:

नगर निगम की टीम मंगलवार शाम करीब तीन बजे मदर टेरेसा नगर में सीवर लाइन के लिए सड़क खोद रही थी। अचानक पाइप लाइन फट गई और पूरे क्षेत्र में पानी भर गया, जिससे लोगों को गर्मी में बारिश का अनुभव हुआ। स्थानीय निवासी आनंद सेन ने तुरंत नगर निगम अधिकारियों और 181 को सूचना दी। नगर निगम जल विभाग की टीम के पहुंचने तक हजारों गैलन पानी बह चुका था। लगभग पांच से छह घरों में पानी भरने की शिकायतें मिलीं।


नगर निगम की प्रतिक्रिया:

नगर निगम जल विभाग के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया और सुधार कार्य रात तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम के कर्मचारी ही सीवर लाइन का काम कर रहे थे और उनसे जानकारी ली जा रही है कि यह गलती कैसे हुई। नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने बताया कि मदर टेरेसा क्षेत्र में शाम को पानी नहीं आया, इसलिए टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई किया जा रहा है।

सीवर लाइन कार्य की स्थिति:

दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के अंतर्गत मदर टेरेसा नगर, ग्रीन सिटी और शिवाजी नगर में पिछले एक साल से सीवर का काम पूरा नहीं हो पाया है। सड़क पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और बारिश में इन गड्ढों में पानी भर जाने पर बड़ा हादसा होने की आशंका है।

मानव अधिकार आयोग की कार्रवाई:

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचारों के आधार पर आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है। आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में अध्यक्ष मनोहर ममतानी और सदस्य राजीव कुमार टंडन ने जबलपुर के नगर निगम आयुक्त से मामले की जांच कराकर कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post