दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र के शारदा चौक में एक युवक पर चाकुओं से हमला होने की घटना सामने आई है। पीड़ित अभिषेक झरिया अपने घर के सामने खाना खाकर टहल रहे थे, जब मुजावर मोहल्ला के रहने वाले अमर खान, समीर खान, गोलू खान और अदु खान ने उनसे रुपयों की मांग की। अभिषेक द्वारा रूपए देने से मना करने पर आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और चाकुओं से हमला कर दिया।
अभिषेक ने कहा, "मैं आपको किस बात के पैसे दूं?" इस पर आरोपियों ने धमकाते हुए कहा, "हम यहां के बदमाश हैं, हमें तो पैसे चाहिए।" जब अभिषेक ने पैसे देने से इंकार किया, तो चारों ने मिलकर पहले लात-घूंसों से उन पर हमला किया और फिर चाकू निकालकर उन पर वार कर दिया। इस हमले में युवक को गंभीर चोटें आईं और उनका एक कान कट गया है।
गढ़ा पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। इस हमले के बाद युवक को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।