दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तलाशी के दौरान युवक की कमर से एक पिस्तौल बरामद, जिसमें दो कारतूस लोड थे। जब पुलिस ने युवक से उसका नाम पूछा, तो उसने अपना नाम हर्ष चौरसिया निवासी भाई का बगीचा बताया।
थाना घमापुर के प्रभारी भूपेंद्र आर्मो ने बताया कि कल रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक बिना नंबर की क्रेटा कार में संदिग्ध हालत में घूम रहा है। जिस के बाद पुलिस ने शीतला माई के पास चाय की दुकान के पास उस बिना नंबर की क्रेटा कार को घेर लिया।
पुलिस ने पिस्तौल और कार को जप्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हर्ष चौरसिया के खिलाफ 25/27 आर्म्स एक्ट और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि मामले की पूरी जानकारी और पिस्तौल रखने के उद्देश्य का पता लगाया जा सके।