News Update: युवक ने 8 लोगों की हत्या कर खुद फांसी लगाई


दैनिक सांध्य बन्धु
। छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लॉक के माहुलझिर थाना अंतर्गत बोदलकछार ग्राम में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह भयानक घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 3 बजे के करीब घटित हुई।

     हत्या का क्रम

आरोपी युवक ने सबसे पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की। इसके बाद उसने एक-एक करके अपनी मां, बहन, भाई, भाभी, और दो भतीजियों व भतीजे को मार डाला। 10 साल के ताऊ के लड़के पर भी उसने हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भागने में सफल रहा और उसने आस-पड़ोस के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया।

   मारे गए लोगों की पहचान

  • मां (55 साल)
  • भाई (35 साल)
  • भाभी (30 साल)
  • बहन (16 साल)
  • भतीजा (5 साल)
  • भतीजी (4 साल)
  • भतीजी (डेढ़ साल)
  • पत्नी (नाम की पुष्टि नहीं हुई)

इस घटना के संबंध में एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी युवक की शादी हाल ही में, 21 मई को हुई थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर था। घटना के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव के लोगों में इस घटना से भारी आक्रोश और सदमा है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि इस भयावह घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post