Jabalpur News: प्रदेश व्यापी "नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन" में जिला जबलपुर में पकड़े गए कई वर्षों से फरार 377 वारंटी


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर
। जिले में आयोजित "नाईट काम्बिंग ऑपरेशन" में पुलिस ने कई वर्षों से फरार रहने वाले 128 गैर म्यादी वारंटियों और 249 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान 64 जमानती वारंट भी जारी किए गए। जिले के विभिन्न थानों में बनाई गई 2-3 टीमों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कार्रवाई की, जिसमें चोरी और दुराचार के मामलों में भी कई आरोपी गिरफ्तार किए गए।

थाना पनागर में चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ राहुल रैकवार और थाना चरगवों में दुराचार के मामले में डालचंद उर्फ डल्लू गौड गिरफ्तार किए गए हैं।

इस सफल ऑपरेशन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन अनिल सिह कुशवाह, पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज तुषार कांत विद्यार्थी और पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा ऑपरेशन के मॉनिटरिंग की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post