दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा बाईपास पर गंभीर सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए 38 एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इनमें से 18 से 20 ब्लैक स्पॉट शहर में स्थित हैं।
इन चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सड़क हादसों को रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। सड़क निर्माण एजेंसी, एनएचए और नगर निगम के सहयोग से इन स्थलों पर आवश्यक सुधार कार्य किए जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडे ने बताया कि इसके लिए सड़क निर्माण एजेंसियों के इंजीनियरों की मदद ली जा रही है। साथ ही, नगर निगम द्वारा रेडियम की पट्टी और चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं जिससे रात में होने वाले एक्सीडेंट को भी रोका जा सके।
इसके अतिरिक्त, इन ब्लैक स्पॉट्स पर अगर लेफ्ट टर्न या चौराहों पर किसी प्रकार के निर्माण की आवश्यकता होगी या पुराने निर्माण हटाने की जरूरत पड़ेगी, तो वह कार्यवाही भी यातायात पुलिस और नगर निगम द्वारा की जाएगी।