Jabalpur News: अवैध रेत खनन के दौरान खदान के भसकने से 7 मजदूर दबे, 3 की मौत ;वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र में अवैध रेत खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बरनू नदी के किनारे मंदिर निर्माण के लिए रेत निकालने के प्रयास में खदान भसक गई, जिसमें 7 मजदूर दब गए। इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक मजदूर की अब भी तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मजदूर अवैध रूप से रेत निकाल रहे थे जब अचानक खदान धंस गई। स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। 

गोसलपुर पुलिस ने बताया कि अवैध रेत खनन की सूचना मिलने पर कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन हादसे ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post