दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर की रहने वाली एक 21 वर्षीय लड़की ने विजयनगर थाने में एक 70 साल के बुजुर्ग पुरुष पर छेड़खानी के आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत की है। उनका दावा है कि प्रभाकर नाथ श्रीवास्तव नामक व्यक्ति ने न केवल मोबाइल पर अश्लील शायरी भेजी बल्कि वीडियो कॉलिंग भी की और उनके साथ दुकान के काम के दौरान अनुचित व्यवहार किया।
शिकायत के बाद, विजयनगर थाना पुलिस ने जांच आरंभ की है। लड़की ने अपने आवेदन में कहा है कि प्रभाकर नाथ साथ में उनकी दुकान में काम करते थे। उन्होंने बार-बार गंदी-गंदी शायरी भेजी, अनुचित स्पर्श किया, और उनके साथ अश्लील व्यवहार किया। युवती के अनुसार, यह समस्या इस कदर बढ़ गई कि उसने अपनी नौकरी भी छोड़ दी।
पुलिस जांच में है और आवेदन में दी गई सभी बातों की जांच की जा रही है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कह कि जब भी सबूत मिलेगे, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।