Jabalpur News: 9 सटोरिये गिरफ्तार, मोबाइल सहित लेनदेन के सबूत बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना की पुलिस टीम ने क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 19 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 1 टीवी और 10,490 रुपये नकद जप्त किए गए हैं।

थाना माढ़ोताल पुलिस को दिनांक 13 जून 2024 की रात को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संस्कार सिटी माढ़ोताल में जयकुमार रावत के घर में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने संस्कार सिटी में दबिश दी। जयकुमार रावत के घर के बाहर से एक व्यक्ति तेजी से दौड़ते हुए अंदर जाता दिखा, जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने घर के अंदर दबिश दी।

घर के अंदर कमरे में 8 लोग टीवी पर टी-20 मैच देखते हुए मोबाइल और नोटबुक में कुछ लिख रहे थे। मोबाइल और नोटबुक की जांच करने पर व्हाट्सअप में और नोटबुक में सट्टे के पैसों के लेन-देन का हिसाब-किताब लिखा हुआ पाया गया। 

सभी सटोरिये उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले है, गिरफ्तार सटोरियों के नाम और पते:

1. सोनू कुमार मुखिया, पिता चलित्तर मुखिया, उम्र 23 वर्ष, निवासी मोहन बहेरा, थाना बहेरा, जिला दरभंगा, बिहार

2. मनीष कुमार, पिता गुलाब चंद, उम्र 25 वर्ष, निवासी मरधा, थाना मरधा, जिला गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

3. अजय कुमार, पिता राजकुमार मुखिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी मिरजापुर, थाना दरभंगा, बिहार

4. सुमित सेनी, पिता बच्चन सेनी, उम्र 22 वर्ष, निवासी अलदार पगारी, जमालपुर, बिहार

5. सतीश कुमार उर्फ गोलू, पिता राजेश कुमार गुप्ता, उम्र 23 वर्ष, निवासी बोरी, थाना कमसाबाद, जिला गाजीपुर

6. अमरजीत कुमार साहनी, पिता संतोष साहनी, उम्र 24 वर्ष, निवासी फुलवडिया, थाना मनीगाझी, जिला दरभंगा, बिहार

7. सोनू मुखिया, पिता महेन्दर मुखिया, उम्र 18 वर्ष, निवासी रमोली, थाना बहेरा, जिला दरभंगा, बिहार

8. अशोक मुखिया, पिता गन्नू मुखिया, उम्र 28 वर्ष, निवासी मथोर, थाना अल्लीलगर, जिला दरभंगा, बिहार

9. रवि जायसवाल, पिता बब्लू जायसवाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी रोजा, थाना गाजीपुर, जिला गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

पूछताछ पर सभी ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की। सभी से अलग-अलग कुल 19 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 1 वाईफाई राउटर, 1 टीवी, 2 नोटबुक (जिसमें सट्टे के लाखों रुपये की लगाई-खाईबाजी का हिसाब-किताब लिखा हुआ है) और 10,490 रुपये नकद जप्त किए गए। सभी के खिलाफ धारा 3/4, 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आगे की पूछताछ जारी है। सभी स्टोरी उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं और जबलपुर को अपना अड्डा बनाकर रखे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post